पटना , अक्टूबर 18 -- जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के मुख्य प्रदेश प्रवक्ता तथा विधान पार्षद नीरज कुमार ने विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना से सम्बंधित बयानों पर तीखा हमला बोला और कहा कि नीतीश सरकार की यह योजना महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में एक कल्याणकारी पहल है, जिसका उद्देश्य राज्य की हर महिला को आत्मनिर्भर बनाना है।

श्री कुमार ने कहा कि यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है कि नेता प्रतिपक्ष बिना किसी तथ्य के इस योजना को 'कर्ज' बताकर बिहार की महिलाओं के बीच भ्रम फैलाने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा कि इस योजना के अंतर्गत राज्य के सभी वर्गों दलित, अति पिछड़ा, पिछड़ा, अल्पसंख्यक और सामान्य समुदाय के परिवारों की महिला सदस्यों को 10 हजार रुपए की राशि उनकी पसंद के रोजगार के लिए दी जा रही है। उन्होंने कहा कि यह राशि किसी भी प्रकार का कर्ज नहीं है और इसे वापस लेने जैसी कोई बात नहीं है।

जदयू के प्रवक्ता ने कहा कि इस आशय का स्पष्ट उल्लेख ग्रामीण विकास विभाग के पत्रांक संख्या 06-इन आर एल एम /01-25/2025/4540349 दिनांक 01 सितंबर 2025 में किया गया है। उन्होंने कहा कि अब तक 1 करोड़ 21 लाख से अधिक परिवारों की महिलाओं के बैंक खातों में यह राशि सीधे लाभुक के खाते में स्थानातरण के माध्यम से भेजी जा चुकी है और कई महिलाओं ने इससे रोजगार भी प्रारंभ कर दिया है।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के अंतर्गत रोजगार शुरू करने के बाद महिलाओं को 2 लाख रुपए की अतिरिक्त सहायता भी दी जाएगी। इसके साथ ही महिलाओं को प्रशिक्षण, विपणन और ब्रांडिंग के क्षेत्र में भी राज्य सरकार सहयोग प्रदान करेगी, जिससे उनके उत्पाद राज्य और देश दोनों स्तरों पर बाजार पा सकें। उन्होंने बताया कि इस योजना का संचालन जीविका संपोषित ग्राम संगठनों और संकुल स्तरीय संघों के माध्यम से किया जा रहा है, जिससे पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित हो सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित