पटना , नवंबर 29 -- राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव शनिवार को सर्वसम्मति से बिहार विधानसभा में महागठबंधन विधायक दल के नेता चुन लिए गए हैं।
महागठबंधन के नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक में आज श्री यादव को सर्वसम्मति से नेता चुन लिया गया और इस बार फिर वह बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता होंगे। उन्हें 01 दिसंबर से शुरू होने वाले बिहार विधानसभा सत्र के दौरान आधिकारिक तौर पर विपक्ष का नेता घोषित किया जाएगा।
इस बैठक में गठबंधन के नेताओं ने हाल ही में हुए बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान महागठबंधन की हार की चर्चा करते हुए अपने विचार रखे और पार्टी के खराब प्रदर्शन के लिए बिहार में हुए विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) हुई गड़बड़ी को एक अहम कारण बताया।
इस बैठक के बाद राजद विधायक भाई बीरेंद्र ने मीडिया से कहा कि महागठबंधन विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद तेजस्वी बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता होंगे। उन्होंने बताया कि राजद के पास श्री यादव को विपक्ष का नेता बनाने के लिए जरूरी समर्थन उपलब्ध है। कांग्रेस पार्टी के विधानपार्षद समीर कुमार सिंह ने कहा कि आने वाले समय में विपक्ष सदन में अपनी आवाज़ मज़बूती से उठाता रहेगा। उन्होंने बताया कि जिस तरह से बिहार में एसआईआर कराया गया, उससे चुनाव की निष्पक्षता शक के दायरे में आ गयी है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित