पटना, नवंबर 12 -- राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव ने चुनाव के बाद आये 'एग्जिट पोल' को खारिज करते हुए बुधवार को कहा कि प्रदेश में महागठबंधन बड़ी जीत की तरफ बढ़ रहा है और 18 नवंबर को वह मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।
श्री यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रभाव में मीडिया अपनी विश्वसनीयता खो चुका है और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह जैसा सर्वे चाहते हैं उसी के हिसाब से आंकड़े जनता के सामने पेश किये जाते हैं। उन्होंने कहा कि इसी मीडिया ने ऑपरेशन सिंदूर के समय लाहौर पर भारत का कब्जा करवाया था। झारखंड और बंगाल में 'एग्जिट पोल' में भाजपा को जिताया था और अब बिहार में उसी भूमिका का निर्वहन कर रहा है। उन्होंने कहा कि देश मे मीडिया की विश्वसनीयता निम्नतम स्तर पर पहुंच गई है और एक दिन पहले इसी मीडिया ने फिल्म अभिनेता धर्मेंद्र को जीते जी मार दिया था। उन्होंने कहा कि हास्य का विषय है कि कुछ भाजपाई नेताओं में धर्मेंद्र के निधन पर शोक भी व्यक्त कर दिया था।
राजद के नेता ने कहा कि पिछले एक साल से आ रहे सर्वे में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की लोकप्रियता 17 प्रतिशत से उपर नही जा पा रही थी, लेकिन अचानक सरकार की गोद मे बैठा मीडिया उसे शीर्ष पर ले गया है। उन्होने कहा कि उनके निजी सर्वे कह रहे हैं कि महागठबंधन 1995 में मिली जीत से भी बेहतर प्रदर्शन करने वाला है और बिहार सत्ता परिवर्तन की तरफ बढ़ रहा है।
श्री यादव ने कहा कि 2020 के कुल मतदान के मुकाबले इस बार 72 लाख मतदाता बढ़े हैं, जिसका मतलब औसतन एक विधानसभा क्षेत्र में 29 हजार 500 मतदाताओ की संख्या में वृद्धि हुई है। उन्होंने कहा कि जनता का यह उत्साह सत्ता परिवर्तन की ओर इशारा करता है। उन्होंने कहा कि सरकार सर्वे के माध्यम से मतदान गिनती के दिन अधिकारियों पर अतिरिक्त दबाव बना रही है। उन्होंने कहा कि इस बार मतदान के दौरान सेवा के लिए सारे अधिकारी भाजपा शासित राज्यों से बुलाये गये हैं, जो सरकार की मनसा को स्पष्ट करते हैं।
श्री यादव ने कहा कि सरकार चाहे फ्लैग मार्च करे, चाहे दबाव बनाए, इस बार उनके कार्यकर्ता पीछे हटने वाले नही हैं। उन्होंने कहा कि मतों की गिनती के समय किसी भी प्रकार की धांधली नही हो, इसके लिए उनके कार्यकर्ताओं का दल पूरी तरह से सतर्कता बरत रहा है।
राजद के नेता ने बड़ी संख्या के मतदान के लिए बिहार की जनता को धन्यवाद दिया और कहा कि 18 तारीख को उनके शपथ ग्रहण के बाद प्रदेश में रोजगार देने वाली और जनता की समस्याओं का निदान करने वाली सरकार सत्ता में आएगी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित