पटना , नवंबर 14 -- िहार में वैशाली जिले की राघोपुर सीट से महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रत्याशी तेजस्वी यादव ने अपने निकटतम प्रतिद्धंदी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) उम्मीदवार सतीश कुमार को 14532 मतों से पराजित किया।
राजद उम्मीदवार तेजस्वी यादव 118597 मत मिले वहीं भाजपा प्रत्याशी सतीश कुमार को 104065 मत प्राप्त हुये। राजद ने यह सीट बरकरार रखी।
वर्ष 2015 में तेजस्वी यादव ने क्रिकेट की दुनिया छोड़ इस सीट से जीत दर्ज करते हुए राजनीति में शानदार आगाज किया था । उस समय जनता दल यूनाईटेड (जदयू) के तत्कालीन विधायक सतीश कुमार यादव ने विद्रोह का बिगुल फूंकते हुए भाजपा का दामन थाम लिया था।श्री यादव ने वर्ष 2015 के चुनाव में भाजपा के सतीश कुमार यादव को 22733 मतों के अंतर से मात दी थी। वर्ष 2020 के विधानसभा चुनाव में तेजस्वी यादव ने दूसरी बार राघोपुर से अपनी किस्मत आजमायी। उनके सामने इस प्रतिष्ठित सीट को बचाने की चुनौती थी। उनका मुकाबला भाजपा प्रत्याशी और पूर्व विधायक सतीश कुमार यादव के साथ लगातार दूसरी बार हुआ। तेजस्वी यादव ने सतीश कुमार यादव को 38174 मतों से शिकस्त देकर राघोपुर सीट दूसरी बार अपने नाम कर ली। इस बार के चुनाव में इस सीट पर राजद उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने तीसरी बार अपना 'तेज' दिखाया और जीत की हैट्रिक पूरी की है।
राघोपुर सीट राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के परिवार की परंपरागत सीट मानी जाती है। यहां लालू प्रसाद, राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव जीतते आए हैं। लालू प्रसाद यादव ने इस सीट से वर्ष 1995 और वर्ष 2000 के विधानसभा में जीत हासिल की थी। इसके बाद उनकी पत्नी राबड़ी देवी ने भी फरवरी 2005 और अक्टूबर 2005 में हुए दोनों चुनावों में जीत हासिल की। वर्ष 2010 में इस सीट पर परंपरा टूटी, जब जनता दल यूनाईटेड (जदयू) उम्मीदवार सतीश कुमार यादव ने राजद उम्मीदवार श्रीमती राबड़ी देवी को 13006 मतों के अंतर से पराजित कर सबको चौका दिया था।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित