पटना , अक्टूबर 24 -- बिहार प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा कि बिहार में चुनाव प्रचार के दौरान तेजस्वी की जनसभाओं में जिस तरह का जनसमर्थन मिल रहा है, उससे प्रतीत हो रह कि जनता नेतृत्व और सत्ता परिवर्तन का मन बना चुकी है।

श्री अहमद ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद राजीव प्रताप रूडी के बयान की चर्चा करते हुए कहा कि उनकी इच्छा से मुख्यमंत्री तय नहीं होगा और जनता जिसे आशीर्वाद देगी वही मुख्यमंत्री बनेगा। उन्होंने कहा कि सियासी जमीन खिसकती देख कर भाजपा के बेचैनी है और इसी बेचैनी में भाजपा के लोग रोज नई नई बातें कह रहे हैं। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की सरकार बनाना अब दिवा स्वप्न है ।

राजद प्रवक्ता ने कहा कि भाजपा 2025 के चुनाव् में नीतीश कुमार के साथ प्रयोग कर रही है और चुनाव के बाद उनको राजनीतिक रूप से खत्म कर देना चाहती है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने इस बार मुख्यमंत्री का उम्मीदवार घोषित नहीं किया है। अमित शाह ने पहले ही कह रखा है कि श्री कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ेंगे लेकिन मुख्यमंत्री का फैसला विधायकों की बैठक के बाद होगा। उन्होंने कहा कि इससे स्पष्ट होता है कि श्री कुमार का एकनाथ शिंदे जैसा हाल बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी तत्पर है।

श्री अहमद ने कहा कि भाजपा में राजीव प्रताप रूडी की हैसियत शून्य है, वह अपनी राजनीतिक वजूद को बचाए रखने के लिए श्री कुमार के पक्ष में बोल रहे हैं कि उन्हें ही मुख्यमंत्री का उम्मीदवार बनाया जाएगाम, जबकि सच और सच्चाई यह है कि जब तक अमित शाह नहीं चाहेंगे कुछ नही होगा। उन्होंने कहा कि भाजपा भविष्य जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के का वजूद ही मिटा देना चाहती है और श्री शाह के नेतृत्व में इसकी तैयारी चल रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित