पटना , अक्टूबर 09 -- बिहार भारतीय जनता पार्टी ( भाजपा) प्रवक्ता प्रभाकर कुमार मिश्र ने हर परिवार को नौकरी देने के राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता तेजस्वी यादव के वादे पर तंज कसते हुए गुरूवार को कहा कि वह जब नौकरी देने की बात करते हैं, तो लोगों को फिर किसी बड़े घोटाले का अंदेशा होने लगता है।
श्री मिश्र ने गुरुवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि बार-बार झूठ बोलने से वह सच नहीं हो जाता। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव एक लाख नौकरी देने की बात करें या एक करोड़ की। झूठ, झूठ ही रहता है। तेजस्वी यादव की झूठ पहले कई बार पकड़ी जा चुकी है।लोगों के ज़ेहन में 'लैंड फॉर जॉब' स्कैम आ जाता है। लोग सोचते हैं कि लालू परिवार एक बार फिर नौकरी के नाम पर गरीबों की जमीन हड़पने की फिराक में है। बिहार के लोग अब तेजस्वी के झांसे में कभी नहीं आने वाले हैं।
श्री मिश्र ने कहा कि तेजस्वी यादव नौकरी के मुद्दे पर पिट चुके हैं। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव बार-बार अपने 17 महीने की बात करते हैं कि उन 17 महीनों में उन्होंने ऐसा कर दिया, वैसा कर दिया। जबकि सच तो यह कि 17 महीनों जो कुछ हुआ, वह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की वजह से हुआ। उन्होंने कहा कि सच तो यह है कि तेजस्वी को अपनी चिंता सता रही है। उन्होंने कहा कि 14 नवंबर को जब चुनाव परिणाम आयेगा, उसके बाद तेजस्वी खुद सबसे बड़े बेरोजगार हो जाएंगे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित