पटना , अक्टूबर 08 -- बिहार जनता दल यूनाईटेड (जदयू) के अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने बुधवार को कहा कि राज्य की जनता तेजस्वी यादव के झांसे और जुमलों में फंसने वाली नहीं है।
श्री कुशवाहा ने बयान जारी कर कहा कि बिहार की राजनीति में अब, जनता की आंखों में धूल झोंककर जनमत प्राप्त करने का दौर समाप्त हो चुका है। उन्होंने कहा कि जनता अब झूठे वादों और सच्चे इरादों के बीच का फर्क बखूबी समझती है, इसलिए तेजस्वी यादव चाहे जितने भी दांव आजमा लें, बिहार की जागरूक और होशियार जनता उन पर भरोसा नहीं करेगी।
श्री कुशवाहा ने कहा कि तेजस्वी यादव के पास न तो अपने माता-पिता के 1990 से 2005 के बीच की कोई उपलब्धि बताने को है, और न ही भविष्य के लिए कोई स्पष्ट दृष्टि। उनका पूरा राजनीतिक एजेंडा केवल झूठ फैलाने, बिना काम के श्रेय लेने और जनता को गुमराह करने तक सीमित है। नकारात्मक राजनीति के सहारे सत्ता में आने का उनका सपना किसी भी सूरत में साकार नहीं होगा। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार जंगलराज, पिछड़ेपन और गरीबी से निकलकर विकसित राज्य के सपनों को पूरा करने की ओर तेजी से अग्रसर है। उन्होंने कहा कि बीते दो दशकों में श्री कुमार ने न केवल बिहार की तस्वीर और तकदीर बदली है, बल्कि प्रदेश की छवि को भी बदलने का काम किया है। आज देश-दुनिया में बिहार की पहचान न्याय के साथ विकास और सुशासन राज के रूप में स्थापित हो चुकी है।
जदयू प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि विपक्ष राजनीतिक हताशा में पूरी तरह से डूबा हुआ है। उनके पास कोई ठोस मुद्दा नहीं है, जिसे लेकर वे जनता के बीच जा सकें।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित