पटना, सितंबर 30 -- िहार के पथ निर्माण मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता नितिन नवीन ने मंगलवार को आरोप लगाया कि राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता तेजस्वी यादव की राजनीति हमेशा से परिवारवाद और स्वार्थ तक सीमित रही है। श्री नवीन ने बयान जारी कर कहा कि जनता की भलाई तेजस्वी के एजेंडे में कभी नहीं रही। वे केवल अपने परिवार की पढ़ाई, सुख-सुविधा और राजनीतिक महत्वाकांक्षाओं के लिए चिंतित रहते हैं। बाकी जनता उनके लिए सिर्फ 'पावर बैंक' है, जिसे चुनाव के वक्त चार्ज कर लिया जाए और फिर पाँच साल भुला दिया जाए। सच्चाई यह है कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी जनता को अपने और अपने परिवार के फायदे के लिए इस्तेमाल करते हैं और काम निकल जाने पर उन्हें किनारे फेंक देते हैं।

मंत्री श्री नवीन ने कहा कि बिहार की जनता अब पूरी तरह जागरूक है और जान चुकी है कि भाजपा की डबल इंजन सरकार ही राज्य को विकास, रोज़गार, शिक्षा, स्वास्थ्य और आधारभूत संरचना के क्षेत्र में नई ऊँचाइयों तक ले जा सकती है।उन्होंने कहा कि हमारी सरकार का मकसद केवल सत्ता पाना नहीं, बल्कि हर वर्ग तक विकास की गारंटी पहुँचाना है। विपक्ष को यह स्वीकार करना चाहिए कि बिहार की जनता अब उनके खोखले वादों में फँसने वाली नहीं है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित