पटना , अक्टूबर 22 -- जनता दल यूनाइटेड(जदयू) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने बुधवार को कहा कि राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी की झूठी बयानबाजी से बिहार की जनता भ्रमित होने वाली नहीं है और प्रदेश के मतदाताओं का विश्वास मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सुशासन में कायम है।
श्री प्रसाद ने श्री यादव पर जनता के बीच झूठी बयानबाजी करने का आरोप लगाते हुए उनके बयान को भ्रामक बताया। उन्होंने कहा कि महिला रोजगार योजना के तहत महिलाओं को दी गई 10,000 की राशि राज्य सरकार की ओर से उन्हें उद्यमी बनाने के उद्देश्य से दी गई सहायता है, जिसे किसी को लौटाने की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने कहा कि श्री यादव इसे कर्ज कह कर महिलाओं को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित