लखनऊ , अक्टूबर 21 -- बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राज्यसभा सदस्य डॉ. दिनेश शर्मा ने महागठबंधन और आरजेडी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि "सब जानते हैं कि तेजस्वी का तेज समाप्त हो चुका है। इसके बाद जो यशस्वी है, वह नीतीश कुमार ही रहेंगे।" उन्होंने संकेत दिया कि महागठबंधन में नेतृत्व का असंतुलन और व्यक्तिगत रवैया गठबंधन की कमजोरियों को उजागर करता है।

मंगलवार को पत्रकारों से बात करते हुए डॉ शर्मा ने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल (राजद) जातिवादी और सांप्रदायवादी दोनों है, और उनकी राजनीति का सारा दायरा "दूसरी जातियों को गाली देने और हिंदू-मुसलमानों को लड़ाने" में ही बीतता है।

उन्होंने आरोप लगाया कि आरजेडी के पास अपना पॉलिटिकल एजेंडा नहीं है। उनका कहना था कि महागठबंधन की स्थिरता पर भी संदेह है और गठबंधन बनने से पहले ही यह "टूटने की कगार पर है।" उन्होंने यह भी कहा कि सहयोगी दलों में तेजस्वी यादव के एकतरफा तानाशाही रवैये के कारण काफी असंतोष है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित