पटना , अक्टूबर 13 -- परिवार और पार्टी से निष्कासित किये जाने के बाद, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े पुत्र तेज प्रताप यादव अपनी नई पार्टी 'जनशक्ति जनता दल ' के टिकट पर वैशाली जिले की महुआ विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे।

'जनशक्ति जनता दल ' ने बिहार विधानसभा चुनाव के लिए आज 22 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी की।इस सूची के अनुसार 'जनशक्ति जनता दल ' के राष्ट्रीय अध्यक्ष, श्री यादव खुद वैशाली की महुआ सीट से चुनाव लड़ेंगे।

तेज प्रताप की जनशक्ति जनता दल की यह पहली सूची है, जिसे पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन यादव ने सोमवार को यहां जारी किया ।

गौरतलब है कि राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने इस वर्ष 25 मई को एक महिला के साथ श्री तेजप्रताप यादव का फोटो और वीडियो वायरल होने के बाद उन्हें पार्टी और परिवार से निष्काषित कर दिया था। इसके बाद श्री यादव ने अपनी अलग पार्टी का गठन किया ।

तेज प्रताप यादव ने वर्ष 2015 में पहली बार महुआ विधानसभा क्षेत्र से अपनी राजनीतिक पारी का शानदार आगाज किया और विधायक बने। श्री यादव ने इसके बाद वर्ष 2020 में हसनपुर विधानसभा सीट से जीत हासिल की थी। वह नीतीश सरकार में स्वास्थ्य मंत्री और पर्यावरण एवं वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भी रह चुके हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित