हैदराबाद, सितंबर 27 -- तेलगाना के हैदराबाद में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने भद्राद्री कोठागुडेम जिले के मनुगुरु पुलिस थाने के उपनिरीक्षक बथिनी रंजीत को कथित तौर पर 40,000 रुपये की रिश्वत मांगने के आरोप में गिरफ्तार कर आपराधिक कदाचार का मामला दर्ज किया है।

एसीबी के शनिवार को जारी बयान के अनुसार उपनिरीक्षक रंजीत ने पहले एक शिकायतकर्ता से मनुगुरु पुलिस थाने में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) अधिनियम की धाराओं के तहत दर्ज अपराध में उसे और उसके भाई को नोटिस जारी न करने के बदले में रिश्वत की मांग की थी।

बयान के अनुसार आरोपी को गिरफ्तार कर वारंगल में विशेष पुलिस एवं एसीबी मामलों के विशेष न्यायाधीश के समक्ष पेश किया जा रहा है।

एसीबी ने बताया कि मामले की जाँच चल रही है और सुरक्षा कारणों से शिकायतकर्ता की पहचान गुप्त रखी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित