भरतपुर, सितम्बर 29 -- राजस्थान में करौली जिले के गंगापुर मार्ग पर मांच गांव के पास बोलेरो वाहन में सवार दो युवकों द्वारा सड़क किनारे तेंदुए के शावक को पकड़कर गाड़ी में डाल कर ले जाने के बाद वन विभाग में हड़कंप मच गया।
पुलिस सूत्रों ने सोमवार को बताया कि सूचना मिलने पर करौली पुलिस और वन विभाग ने आसपास नाकाबंदी की। नाकाबंदी के बाद गंगापुर पुलिस ने बोलेरो सवार युवकों को हिरासत में लेकर उनसे शावक को बरामद कर लिया।
करौली सदर थाना अधिकारी रामदीन ने आरोपी राजेंद्र कुमार और समयसिंह के खिलाफ वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी है। वन विभाग के दल ने शावक को सुरक्षित अपने संरक्षण में ले लिया है। उसका उपचार और देखरेख की जा रही है। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है कि उन्होंने शावक को क्यों पकड़ा और उसे कहां ले जाने की योजना थी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित