बहराइच , नवम्बर 28 -- उत्तर प्रदेश के बहराइच जनपद के फखरपुर थाना क्षेत्र में तेंदुए को पकड़ने के लिए लगाए गए पिंजरे में एक युवक के फंस जाने का मामला सामने आया है। शराब के नशे में पिंजरे के अंदर घुसे युवक को लगभग दो घंटे बाद ग्रामीणों और वन विभाग की टीम ने सुरक्षित बाहर निकाला।
घटना उमरी दहलो गांव की है, जहां प्रदीप (45) के घर से लगभग 500 मीटर दूर तेंदुए की मौजूदगी की सूचना के बाद वन विभाग ने पिंजरा लगाया था। दो दिन पहले इसी इलाके में तेंदुए के हमले में एक वृद्ध की मौत हो गई थी। तेंदुए को पकड़ने के लिए लगाए गए पिंजरे में एक बकरी को चारे के रूप में बांधा गया था।
गुरुवार रात करीब 10 बजे नशे में धुत प्रदीप पिंजरे के पास पहुंचा और अंदर चला गया। जैसे ही वह भीतर गया, पिंजरे का दरवाजा बंद हो गया। प्रदीप ने बाहर निकलने की काफी कोशिश की, लेकिन दरवाजा नहीं खुला। इसके बाद उसने मोबाइल फोन से ग्रामीणों को सूचना दी।
सूचना पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और देखा कि प्रदीप बकरी के साथ पिंजरे के भीतर बंद है। ग्रामीणों के पूछने पर उसने कहा कि वह "चेक करने आया था कि पिंजरा ठीक काम कर रहा है या नहीं।" ग्रामीणों ने उसे फटकार लगाई कि क्या पिंजरे के अंदर जाकर भी जांच करनी होती है, जिस पर उसने जवाब दिया-"और नहीं तो क्या।"ग्रामीणों ने मामले की सूचना वन विभाग और पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे वन कर्मियों ने पिंजरा खोलकर प्रदीप को बाहर निकाला। लगभग दो घंटे की मशक्कत के बाद उसे सुरक्षित बाहर लाया गया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित