उत्तरकाशी , नवंबर 07 -- उत्तराखंड के बड़कोट क्षेत्र स्थित पुरानी तहसील में गुरुवार शाम उस समय हड़कंप मच गया जब एक तेंदुआ अचानक एक दवाई की दुकान में जा घुसा।
बताया जा रहा है कि तेंदुआ किसी जानवर का शिकार करते हुए आबादी क्षेत्र में पहुंच गया था। मौके पर मौजूद लोगों ने सूझबूझ दिखाते हुए आनन-फानन में दुकान का शटर बंद कर तेंदुए को अंदर ही कैद कर दिया और वन विभाग को सूचना दी।
सूचना मिलने के बावजूद वन विभाग की टीम मौके पर देर से पहुंची। भीड़ अधिक होने के कारण रेस्क्यू अभियान को रात में करने का निर्णय लिया गया। रात करीब दो बजे टेंकुलाइजेशन (बेहोश करने) की कोशिश की गई, लेकिन वन विभाग के सभी प्रयास नाकाम साबित हुए। जैसे ही दुकान का शटर खोला गया, तेंदुआ वन कर्मियों के सामने से भागता हुआ जंगल की ओर निकल गया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित