भरतपुर , दिसम्बर 02 -- राजस्थान में सवाई माधोपुर के रणथंभौर बाघ अभयारण्य के जंगल से निकलकर एक तेंदुए के आबादी क्षेत्र में घुस आने से लोगों में भय व्याप्त हो गया है।
सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि सोमवार रात अनाज मंडी के पीछे पटेल नगर कॉलोनी में घूमते एक तेंदुए को आज सुबह जब लोगों ने सीसीटीवी में देखा तो उनके होश उड़ गए।
वन विभाग के सूत्रों के अनुसार सुबह सीसीटीवी कैमरे में देखने के बाद रात करीब दो बजे एक तेंदुआ पटेल नगर कॉलोनी निवासी मुकेश सतरवाल के घर की सीढ़ियों के सामने से जाता हुआ दिखाई दिया।
सूत्रों ने बताया कि तेंदुआ आम रास्ते से होते हुए आगे की तरफ चला गया। तेंदुआ कॉलोनी में घूमने के बाद जंगल में लौट गया। कालोनी के लोगों की सूचना पर विभाग की तरफ से निगरानी की जा रही है।
आठ महीने पहले भी एक तेंदुआ इस कॉलोनी में नजर आया था। रणथंभौर बाघ अभयारण्य से बाघ एवं तेंदुए के आए दिन आम रास्ते एवं जंगल से सटी कॉलोनियों और खेतों में आकर घूमने से क्षेत्र में भय का माहौल है और लोग दिन में भी घरों से निकलने में कतरा रहे हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित