नैनीताल , जनवरी 09 -- उत्तराखंड पुलिस की विशेष कार्य बल (एसटीएफ) और नैनीताल वन प्रभाग की संयुक्त टीम ने वन्यजीव तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक शातिर वन्यजीव तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से तेंदुए की दो खालें और भारी मात्रा में गुलदार की हड्डियां बरामद की गई हैं।
एसटीएफ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) नवनीत सिंह भुल्लर ने इस मामले का खुलासा करते हुए बताया कि लंबे समय से बागेश्वर क्षेत्र से वन्य जीव अंगों की तस्करी की सूचना मिल रही थीं। यह भी जानकारी मिली कि आरोपी तस्कर महेश सिंह कपकोटी निवासी कपकोट, जिला बागेश्वर, दो गुलदारों की खालों को किसी बाहरी पार्टी को बेचने के लिए नैनीताल लाया।
इसी क्रम में एसटीएफ, नैनीताल वन प्रभाग और तल्लीताल पुलिस की संयुक्त टीम तैयार की गई। टीम ने नैनीताल के पंगोट उसे गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से तेंदुए की दो खाल और कुछ हड्डियां भी बरामद की गई हैं। इनकी लंबाई सात फुट और छह फुट है जबकि हड्डियों का वजन लगभग 4.35 किलोग्राम है। यह भी पता चला है कि बरामद खाल लगभग छह माह पुरानी हैं।
श्री भुल्लर के अनुसार आरोपी के खिलाफ वन्यजीव संरक्षण अधिनियम, 1972 की सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। जांच में कुछ अन्य लोगों के नाम भी सामने आये हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित