नयी दिल्ली , नवंबर 25 -- मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने पश्चिम बंगाल में मतदाता सूची गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) मामले में बढ़ते तनाव को लेकर तृणमूल कांग्रेस के नेताओं से मिलने के लिए सहमति जतायी है। यह मुलाकात 28 नवंबर को पूर्वाह्न 11 बजे होगी।

श्री कुमार ने यह फैसला आगामी चुनावों से पहले राजनीतिक दलों से मिलकर उनकी चिंताओं को दूर करने की कोशिशों के तहत लिया है। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सहित कई वरिष्ठ तृणमूल नेताओं ने एसआईआर से जुड़ी कथित अव्यवस्थाएं उजागर करते हुए चुनाव आयोग को कई बार पत्र लिखे थे।

सुश्री बनर्जी ने 24 नवंबर को लिखे अपने पत्र में सवाल किया था कि क्या चुनाव आयोग ''किसी राजनीतिक दल के छिपे हुए हितों को पूरा करने के लिए उसके इशारे पर काम कर रहा है।'' सुश्री बनर्जी ने इससे पहले 20 नवंबर को भी एक पत्र लिखकर चुनाव आयोग से अनुरोध किया था कि एसआईआर को रोका जाए। उन्होंने बूथ स्तरीय अधिकारियों के बीच बढ़ते तनाव और आत्महत्याओं का हवाला दिया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित