कोलकाता , नवंबर 11 -- पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने मंगलवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के इस्तीफ़े की माँग की और उन्हें सोमवार को दिल्ली में लाल किले के पास हुए विस्फोट के लिए ज़िम्मेदार ठहराया।
उद्योग, वाणिज्य एवं उद्यम तथा महिला एवं बाल विकास एवं समाज कल्याण मंत्री शशि पांजा और तृणमूल कांग्रेस प्रवक्ता एवं सांसद पार्थ भौमिक ने एक संयुक्त प्रेस वार्ता में अमित शाह के इस्तीफ़े की माँग की और उन्हें दिल्ली में हुए घातक विस्फोट के लिए सुरक्षा चूक का ज़िम्मेदार ठहराया।
तृणमूल कांग्रेस की एक विज्ञप्ति में कहा गया, "खुफिया सूत्रों से मिली शुरुआती जानकारी आईईडी के इस्तेमाल का संकेत देती है। फिर भी, जब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से पूछा गया कि क्या यह एक आतंकवादी हमला था, तो उनका जवाब था, "यह कहना बहुत मुश्किल है कि घटना का कारण क्या था।"विज्ञप्ति में कहा गया, "अगर गृह मंत्री खुद हमले की प्रकृति का पता नहीं लगा सकते, तो वे देश की सुरक्षा कैसे करेंगे? अगर उन्हें नहीं पता, तो कौन जानेगा? खुफिया रिपोर्ट कहाँ हैं? आकलन तंत्र कहाँ है? यह पूरी तरह से कर्तव्य से विमुखता है। उन्हें तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए।"तृणमूल कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की भूटान यात्रा पर भी सवाल उठाया, जब राष्ट्रीय राजधानी उस भीषण विस्फोट से दहल उठी थी जिसमें अब तक लगभग 12 लोगों की जान जा चुकी है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित