नयी दिल्ली , जनवरी 03 -- तृणमूल कांग्रेस की राज्यसभा सदस्य मौसम नूर पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले शनिवार को फिर से कांग्रेस में शामिल हो गयीं।
दो बार कांग्रेस से लोकसभा सदस्य रही सुश्री नूर ने यहां कांग्रेस मुख्यालय में पार्टी के संचार विभाग के प्रभारी जयराम रमेश, पार्टी के पश्चिम बंगाल के प्रभारी महासचिव गुलाम अहमद मीर और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष शुभंकर सरकार की मौजूदगी में कांग्रेस का दामन थामा। वह युवा कांग्रेस की अध्यक्ष भी रहीं हैं।
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले सुश्री नूर की कांग्रेस में वापसी तृणमूल कांग्रेस के लिए झटका माना जा रहा है। सुश्री नूर का राज्यसभा का कार्यकाल अप्रैल में समाप्त हो रहा है। वह 2009 से 2019 तक मालदा से दो बार लोकसभा में कांग्रेस की सांसद रही है। वह 2019 में कांग्रेस छोड़कर तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गयीं थीं और तृणमूल के टिकट पर लोकसभा का चुनाव लड़ा था लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद 2020 में पार्टी ने उन्हें राज्यसभा में भेजा था।
माना जा रहा है कि वह मालदा से अगला विधानसभा चुनाव लड़ेंगी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित