जयपुर , नवंबर 28 -- अभिनेता कार्तिक आर्यन और अभिनेत्री अनन्या पांडे की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी' का शुक्रवार को यहां टाइटल ट्रैक लाॅन्च किया गया।

धर्मा प्रोडक्शन और नमः पिक्चर्स के बैनर तले बनी इस फिल्म के लिए जयपुर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसका टाइटल ट्रैक लॉन्च किया गया, जहां मीडिया के साथ दोनों सितारों ने फिल्म की कहानी, किरदारों एवं शूटिंग अनुभव को खुलकर साझा किया। यह समीर विद्वंस के निर्देशन में बनी यह रोमांटिक कॉमेडी फिल्म आगामी 25 दिसंबर को प्रदर्शित की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित