राजकोट , जनवरी 03 -- ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने शनिवार को विजय हजारे ट्रॉफी के एलीट ग्रुप बी मुकाबले में विदर्भ के खिलाफ 92 गेंदों में 11 छक्कों की मदद से 133 रनों की तूफानी शतकीय पारी खेलते हुए जहां अपनी टीम बड़ौदा को 293 रनों के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। वहीं न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली एकदिवसीय सीरीज के लिए अपने दावे को मजबूती से पेश किया।
आज यहां टॉस जीतकर विदर्भ ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी बड़ौदा शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने विदर्भ के गेंदबाजी आक्रमण के आगे लगातार विकेट गंवाये। एक समय 19.1 ओवर में बड़ौदा ने 71 के स्कोर पर अपने पांच विकेट गंवा दिये थे। अमित हरिराम पासी (शून्य) और नित्य पंड्या (15) को नचिकेत भूटे ने आउट किया। प्रियांशु मोलिया (16), अतीत सेठ (21) और जितेश शर्मा (नौ) रन बनाकर आउट हुये। ऐसे संकट के समय बल्लेबाजी करने आये हार्दिक पंड्या ने कप्तान क्रुणाल पंड्या के साथ पारी को संभाला और तेजी के साथ रन बटोरते हुए छठे विकेट के लिए 65 रन जोड़े।
31वें ओवर में पार्थ रेखड़े ने क्रुणाल पंड्या (23) को आउट कर इस साझेदारी का अंत किया। इसके बाद 37वें ओवर में विष्णु सोलंकी भी 26 रन बनाकर पार्थ रेखड़े का शिकार बन गये। इस दौरान हार्दिक ने अपना शतक पूरा किया। उन्होंने 92 गेंदों में आठ चौके और 11 छक्के उड़ाते हुए (133) रनों की तूफानी पारी खेली। उन्होंने 46वें ओवर में यश ठाकुर ने आउट किया। बड़ौदा ने निर्धारित 50 ओवरों में नौ विकेट पर 293 रनों का स्कोर बनाया। महेश पिठिया (18) और करण उमट्ट 13 रन बनाकर नाबाद रहे।
विदर्भ के लिए यश ठाकुर ने चार विकेट लिये। नचिकेत भूटे और पार्थ रेखड़े को दो-दो विकेट मिले। प्रफुल हिंगे ने एक बल्लेबाज को आउट किया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित