नयी दिल्ली , दिसंबर 02 -- राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने तमिलनाडु के तूतीकोरिन बंदरगाह पर 10.42 करोड़ रुपये की प्रतिबंधित इलेक्ट्रॉनिक सिगरेट से जुड़े एक बड़े तस्करी रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।

केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने मंगलवार को बताया कि निदेशालय के अधिकारियों को विशिष्ट खुफिया जानकारी मिली थी कि ई-सिगरेट की तस्करी में शामिल एक गिरोह ने तूतीकोरिन बंदरगाह के माध्यम से छतरी के नाम पर चीन से ई-सिगरेट वाले एक कंटेनर को भारत में आयात करने की योजना बनायी है। अधिकारियों ने 27 नवंबर को तूतीकोरिन में उक्त कंटेनर को रोका और उसकी जांच की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित