कौशांबी , अक्टूबर 26 -- उत्तर प्रदेश के औद्योगिक विकास, निर्यात प्रोत्साहन, एनआरआई, निवेश प्रोत्साहन मंत्री नंदगोपाल नंदी रविवार को विपक्षी दलों पर तुष्टिकरण की राजधानी करने का आरोप लगाया।
श्री नंदी ने सरदार वल्लभभाई पटेल की 150 वीं जयंतीपर अवसर पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यालय में आयोजित समारोह के बाद संवाददाताओं से बातचीत करते हुए बिहार में हो रहे विधानसभा चुनाव के मुद्दे पर चर्चा की। इस दौरान उन्होंने विपक्षी दलों पर तुष्टिकरण की राजनीति करने का आरोप लगाया और कहा कि राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता तेजस्वी यादव , समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी सभी का विकास से वास्ता नहीं है। श्री अखिलेश पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि बिहार में समाजवादी पार्टी चुनाव नहीं लड़ रही है, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है, जो हास्यास्पद है। उन्होंने कहा देश की सर्वोच्च पंचायत लोकसभा में जब अवसर होता है, क्षेत्र की समस्याओं और विकास पर चर्चा करने की उस समय श्री अखिलेश किसी मस्जिद या मजार में बैठक कर रहे होते हैं। उन्होंने कहा की इन मूर्ख लोगों की बातों पर सवाल उठाना समय की बर्बादी है । उन्होंने कहा कि प्रदेश में तेजी से औद्योगिक विकास हो रहा है। लेकिन जब पत्रकारों ने उद्योग शून्य कौशांबी की और ध्यान दिलाया तो अनुत्तरित होकर च चर्चा समाप्त कर दिया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित