रायगढ़, सितंबर 28 -- छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में नगर निगम क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 41 तुर्कुमुड़ा में रविवार को वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने लगभग 58 लाख रुपए की लागत से होने वाले विकास कार्यों का भूमिपूजन किया। इसमें 48 लाख की लागत से सीसी रोड एवं 10 लाख की लागत से शेड निर्माण शामिल है।
इस अवसर पर वित्त मंत्री चौधरी ने कहा कि हमारी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता तेज गति से विकास कार्यों को पूरा करना है, ताकि जनता को शीघ्र ही सुविधाओं का लाभ मिल सके। कार्यक्रम के दौरान वार्डवासियों ने अपने लाडले विधायक से छठ घाट निर्माण की मांग रखी, जिस पर श्री चौधरी ने विधायक निधि से इसके निर्माण की स्वीकृति प्रदान की।
भूमिपूजन कार्यक्रम में मेयर जीवर्धन चौहान, जिला पंचायत सीईओ, निगम आयुक्त सहित जनप्रतिनिधि, अधिकारी-कर्मचारी और बड़ी संख्या में वार्डवासी उपस्थित रहे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित