अंकारा , नवंबर 13 -- जॉर्जिया में तुर्की के सैन्य विमान हादसे में मारे गये सभी 20 सैनिकों के शव मिले गये हैं। तुर्की रक्षा मंत्रालय ने गुरुवार को यह जानकारी दी।
रक्षा मंत्रालय ने बताया कि लॉकहीड सी-130 हरक्यूलिस सैन्य परिवहन विमान जॉर्जिया में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था।राष्ट्रपति रेचेप तैयप एर्दोगन ने बुधवार को कहा था कि दुर्घटना में मारे गये 19 सैनिकों के शव मिल गये हैं।
मंत्रालय ने एक बयान में कहा, "अज़रबैजान-जॉर्जियाई सीमा पर सैन्य परिवहन विमान दुर्घटना स्थल पर तलाशी अभियान में 20वें मृत सैनिक का शव बरामद कर लिया गया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित