इस्तांबुल , अक्टूबर 19 -- तुर्की की पुलिस ने मरमारा सागर के टेकिरदाग सीमा शुल्क क्षेत्र और एडिरने प्रांत में यूनान के साथ लगी इप्साला सीमा द्वार पर अलग-अलग कार्रवाइयों में 1.3 टन गांजा ज़ब्त किया।

तुर्की के व्यापार मंत्रालय की ओर से जारी बयान के मुताबिक टेकिरदाग और इप्साला निदेशालयों की सीमा शुल्क प्रवर्तन और खुफिया टीमों ने शनिवार को सीमा शुल्क चौकियों के माध्यम से तुर्की में प्रवेश करने वाले संदिग्ध वाहनों की जांच अभियान छेड़ा था। इसी दौरान टेकिरदाग सीमा शुल्क क्षेत्र में 1.153 टन और इप्साला सीमा द्वार पर 173 किलोग्राम बरामद किया गया।

अधिकारियों ने कहा कि ज़ब्त गांजे का अनुमानित बाजार मूल्य लगभग 809 मिलियन तुर्की लीरा (लगभग 193 लाख अमेरिकी डॉलर) है। घटना की जाँच टेकिरदाग और इप्साला के मुख्य लोक अभियोजक कार्यालयों के समन्वय में की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित