इस्तांबुल , दिसंबर 01 -- तुर्की के गृह मंत्री अली येरलिकाया ने सोमवार को कहा कि इंटरपोल के रेड नोटिस पर वांछित 12 भगोड़ों को जॉर्जिया, जर्मनी, ऑस्ट्रिया और फ्रांस से वापस तुर्किये लाया गया है।

श्री येरलिकाया ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक बयान में कहा कि विदेश भाग गये इन व्यक्तियों को वापस लाने के लिए इंटरपोल-यूरोपोल विभाग, न्याय मंत्रालय की टीमों, साइबर अपराध विभागों, सार्वजनिक सुरक्षा विभागों और खुफिया, तस्करी विरोधी एवं संगठित अपराध (कॉम) विभाग सहित विभिन्न सुरक्षा इकाइयों ने सक्रिय और समन्वित प्रयास किए।

उन्होंने बताया कि संबंधित देशों की पुलिस इकाइयों के सहयोग से सभी 12 संदिग्धों को पकड़ा गया और उनका प्रत्यर्पण किया गया।ये संदिग्ध हत्या, हत्या के प्रयास, सशस्त्र डकैती, नशीले पदार्थों की तस्करी, धोखाधड़ी, जालसाजी, चोरी या अन्य अपराधों के आरोपों में वांछित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित