वॉशिंगटन , दिसंबर 10 -- तुर्की में अमेरिकी राजदूत टॉम बैरक ने कहा कि यदि तुर्की रूस निर्मित एस-400 वायु रक्षा प्रणाली का इस्तेमाल पूरी तरह बंद करता है तभी उसे फिर से एफ-35 लड़ाकू विमान कार्यक्रम में शामिल किया जा सकता है।
श्री बैरक ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "अमेरिका, तुर्की के एफ-35 कार्यक्रम में दोबारा शामिल होने की इच्छा और उसके पास मौजूद रूसी एस-400 प्रणाली को लेकर लगातार बातचीत कर रहा है। अमेरिकी कानून के अनुसार, एफ-35 कार्यक्रम में वापसी के लिए तुर्की को एस-400 प्रणाली का संचालन और कब्ज़ा दोनों पूरी तरह छोड़ना होगा। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और राष्ट्रपति रजब तय्यिप एर्दोआन के बीच सकारात्मक रिश्ते ने सहयोग का नया माहौल बनाया है, जिसकी वजह से इस मुद्दे पर पिछले लगभग एक दशक में सबसे फलदायी बातचीत हुई है। हमें उम्मीद है कि आने वाले महीनों में इन वार्ताओं से ऐसा नतीजा निकलेगा जो अमेरिका और तुर्की दोनों के सुरक्षा हितों को पूरा करे।"तुर्की ने 2017 में रूस के साथ एस-400 वायु रक्षा प्रणालियां खरीदने का करार किया था और 2019 में ये प्रणालियां तुर्की को मिल गई थीं। अमेरिका ने तुर्की से रूसी प्रणाली छोड़कर अमेरिकी पैट्रियट प्रणालियां लेने की मांग की थी, लेकिन तुर्की ने इनकार कर दिया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित