रुद्रप्रयाग , अक्टूबर 24 -- उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में स्थित तुंगनाथ-चंद्रशिला ट्रैकिंग रूट (पहाड़ों पर पैदल यात्रा का रास्ता) पर एक ट्रैकर अपने समूह से बिछुडकर रावण शीला के पास स्थित घने जंगल में गुरुवार को भटक गया जिसे देर रात ग्रामीणों और पुलिस ने सकुशल ढूंढ निकाला।
पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। उन्होंंने बताया कि ट्रैकर कल अपने समूह से बिछुड गया था इसकी सूचना मिलने पर धोतीधार पुलिस चौकी पर तैनात कांस्टेबल राकेश और ग्रामीणों ने बिना समय गंवाये रात के घनघोर अंधेरे में ट्रैकर को ढूंढना शुरु किया और करीब देर रात तीन बजे उसे सकुशल बरामद किया।
ट्रैकर को तत्काल धोतीधार पुलिस चौकी लाया गया, जहाँ प्राथमिक उपचार दिया गया।
पुलिस ने ट्रैकर को उसके प्रतीक्षारत और अत्यंत भावुक परिजनों के हवाले कर दिया। परिजनों ने उत्तराखंड पुलिस और ग्रामीणों की इस अदम्य साहस और मानवीयता के लिए उनका आभार जताया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित