दीमापुर , नवंबर 04 -- नागालैंड के तोलुवी में स्थित केंद्रीय प्रशिक्षण संस्थान में तीस नागरिक सुरक्षा अधिकारियों ने मंगलवार को नागरिक सुरक्षा 'मास्टर ट्रेनर कोर्स' सफलतापूर्वक पूरा किया। इन अधिकारियों में से 20 नागालैंड से और 10 मणिपुर से थे।
यह 21 दिवसीय प्रशिक्षण 10 अक्टूबर को शुरू हुआ था। इसे गृह मंत्रालय के अग्निशमन सेवा, नागरिक सुरक्षा और होमगार्ड्स महानिदेशालय और नागालैंड के नागरिक सुरक्षा, होमगार्ड्स और राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) निदेशालय के बीच हस्ताक्षरित समझौता ज्ञापन के तहत आयोजित किया गया था।
इस प्रशिक्षण के तहत आपातकालीन संचार प्रणाली और हवाई हमले की चेतावनी प्रणाली से संबंधित प्रशिक्षण दी गयी। साथ ही ध्वस्त संरचनाओं के बीच खोज और बचाव अभियान चलाने, क्षति आकलन करने के लिए भी आवश्यक प्रशिक्षण प्रदान किया गया। आपदा के समय जरूरी चिकित्सा सेवा जल्द से जल्द उपलब्ध कराने के विषय में भी विशेष प्रशिक्षण दिया गया। इसके अतिरिक्त रासायनिक, जैविक और परमाणु विकिरण एवं उससे संबंधित प्रतिक्रिया पर विशेष सत्र आयोजित किये गये।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित