भीलवाड़ा , अक्टूबर 28 -- राजस्थान में भीलवाड़ा में पिछले 30 घंटे से भी अधिक समय से लगातार हो रही बारिश के बावजूद छठ पूजा को लेकर लोगों में श्रद्धा और उत्साह में कोई कमी नहीं दिखी।
बरसते पानी में सिर पर टोकरा और पूजा सामग्री लिए श्रद्धालु मंगलवार को वाटर वर्क्स टैंक, मानसरोवर, नेहरू तलाई सहित विभिन्न घाटों पर पहुंचे और उदय होते सूर्य को अर्ध्य देकर चार दिनों की तपस्या पूर्ण की। भारी वर्षा के बीच विधायक अशोक कोठारी भी वाटर वर्क्स टैंक पहुंचे और छठव्रतियों को शुभकामनाएं दीं। इस दौरान विधायक कोठारी एवं आर एस एम डब्ल्यू के रजनीश वर्मा ने स्वच्छता के प्रति जागरूकता के लिए पूर्वांचल समिति की ओर से 5100 रुपये का पुरस्कार प्रदान किया।पुरस्कार समिति के दिनेश साहनी और उनकी टीम ने ग्रहण किया।
छठव्रतियों ने कहा कि चाहे बारिश हो या ठंड, आस्था के आगे सब फीका है। श्रद्धालु नेहा ने बताया कि यह पर्व परिवार, पुत्र और पति की दीर्घायु और सुख-समृद्धि के लिए किया जाता है, इसलिए किसी भी परिस्थिति में व्रत पूरा करना जरूरी होता है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित