चंडीगढ़ , नवंबर 13 -- पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने गुरुवार को बताया कि पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (पी एस ई बी) द्वारा आयोजित किये जा रहे तीसरे अंतरराष्ट्रीय पंजाबी भाषा ओलंपियाड के लिए अब तक 2,25,916 विद्यार्थियों ने पंजीकरण करवाया है।
श्री बैंस ने कहा कि इस वर्ष का आंकड़ा पिछले संस्करणों की तुलना में उल्लेखनीय वृद्धि दर्शाता है, जहां क्रमशः 24,698 और 6,689 विद्यार्थियों ने भाग लिया था। उन्होंने बताया कि प्रतिभा को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से सरकार ने प्रत्येक श्रेणी (प्राथमिक, मिडल और सेकेंडरी) में पहले 10 विद्यार्थियों के लिए पहला पुरस्कार 11,000 रुपये, दूसरा 7,100 रुपये और तीसरा 5,100 रुपये निर्धारित किये हैं। इसके अतिरिक्त, संस्थागत स्तर पर प्रतिस्पर्धात्मक भावना को बढ़ावा देने हेतु श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले स्कूलों को भी विशेष सम्मान और मान्यता दी जाएगी।
पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. अमरपाल सिंह ने बताया कि ओलंपियाड के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 31 अक्तूबर को समाप्त हुई थी। उल्लेखनीय है कि इस ओलंपियाड का उद्देश्य भाषा कौशल की पहचान कर श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित करना है। तीसरा अंतरराष्ट्रीय पंजाबी भाषा ओलंपियाड 5 दिसंबर (प्राथमिक स्तर), 6 दिसंबर (मिडल) और 8 दिसंबर (सेकेंडरी) को ऑनलाइन परीक्षाओं के साथ आरंभ होगा। दूसरा चरण 15-16 दिसंबर को आयोजित किया जाएगा, जबकि फाइनल राउंड 23 दिसंबर, 2025 को होगा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित