जयपुर , नवम्बर 01 -- राजस्थान में राज्य सरकार के निर्देशानुसार जयपुर नगर निगम ग्रेटर द्वारा फॉलोअप शिविर कार्यक्रम जारी किया गया है।
आयुक्त डॉ. गौरव सैनी ने शनिवार को बताया कि तीन नवम्बर से सात नवम्बर तक फॉलोअप शिविर क्षेत्रीय कार्यालयों पर आयोजित किये जायेंगे जिसके प्रभारी अधिकारी संबंधित जोन उपायुक्त होगे।
उन्होंने बताया कि इन सभी शिविरों में आमजन से जुड़ी विभिन्न समस्याओं का एक ही स्थान पर समाधान किया जायेगा। पूर्व में भी 17 सितम्बर से 17 अक्टूबर तक शहरी सेवा शिविर आयोजित किये गये थे। कोई व्यक्ति समस्या निस्तारण के लिये शिविरों में नहीं आ पाया हो तो इन शिविरों के माध्यम से अपनी समस्याओं का निस्तारण करवा सकता है।
डा सैनी ने बताया कि ये शिविर तीन नवम्बर को मानसरोवर जोन में कार्यालय मानसरोवर जोन सैक्टर 09 गोखले मार्ग, शिप्रा पथ रोड़ मानसरोवर में, चार नवम्बर को सांगानेर जोन में सामुदायिक केन्द्र सांगानेर में, पांच नवम्बर को मुरलीपुरा जोन में कार्यालय मुरलीपुरा जोन मुरलीपुरा सब्जी मण्डी के पास, छह नवम्बर को विद्याधर नगर जोन में कार्यालय, अम्बाबाडी सामुदायिक केन्द्र में, छह नवम्बर को जगतपुरा जोन के कार्यालय जगतपुरा जोन नन्दपुरी अन्डरपास में सात नवम्बर को मालवीय नगर जोन के कार्यालय मालवीय नगर जोन (गैराज परिसर) में और सात नवम्बर को झोटवाड़ा जोन के कार्यालय झोटवाड़ा जोन तारा नगर-डी खिरणी फाटक में आयोजित किये जायेंगे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित