देहरादून , अक्टूबर 22 -- उत्तराखंड राज्य स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण होने के परिप्रेक्ष्य में देहरादून जनपद में आगामी तीन से नौ नवंबर तक रजत जयंती सप्ताह मनाया जाएगा।

इस संदर्भ में बुधवार को जिलाधिकारी सविन बंसल ने अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को रजत जयंती सप्ताह के दौरान जिला मुख्यालय, प्रखंड और तहसीलों में प्रतिदिन आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की समयबद्व तैयारी सुनिश्चित करने और जन सहभागिता बढ़ाने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने कहा कि रजत जयंती सप्ताह के दौरान नारी शक्ति दिवस, सुशासन दिवस, युवा खेल , पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन, शहीदों को नमन, ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक विरासत, रोजगार दिवस, स्वदेशी खाद्य, विकास का सफर आदि महत्वपूर्ण विषयों पर आधारित कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने अधिकारियों को जिला मुख्यालय, तहसील और प्रखंड स्तरों पर आयोजित होने वाले सभी कार्यक्रमों की समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। नारी शक्ति दिवस पर स्वयं सहायता समूह और एनआरएलएम समूह द्वारा तैयार उत्पादों की प्रदर्शनी लगाने, सुशासन दिवस पर प्रत्येक प्रखंड में वृहद बहुउद्देशीय शिविर आयोजित करते हुए आम जनता की समस्याओं का मौके पर समाधान करने का निर्देश दिया।

श्री बंसल ने कहा कि युवा दिवस पर क्रॉस कंट्री दौड़, पैराग्लाइडिंग, हॉट बैलून सहित अन्य एडवेंचर स्पोर्ट्स प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाए। आम जनमानस को बैंकिंग सुविधाओं की जानकारी देने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की वर्कशॉप आयोजित की जाए। उन्होंने नशामुक्ति, सड़क सुरक्षा, पर्यावरण संरक्षण, जलवायु परिवर्तन के प्रति बड़े पैमाने पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक धरोहरों को लेकर सांस्कृतिक कार्यक्रमों को आयोजित करते हुए अमर शहीदों के बलिदान और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को सम्मानित किया जाए। उन्होंने शिक्षण संस्थाओं में विजन-2050 विषय पर गोष्ठी, निबंध, पेंटिंग आदि प्रतियोगिताएं आयोजित करने के निर्देश दिए।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह, अपर जिलाधिकारी केके मिश्रा, सिटी मजिस्ट्रेट प्रत्यूष सिंह, सीएमओ डा. मनोज कुमार शर्मा, जिला पर्यटन अधिकारी बृजेन्द्र पांडेय, जिला समाज कल्याण अधिकारी दीपांकर घिल्डियाल सहित तमाम जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित