श्रीनगर , अक्टूबर 03 -- हुर्रियत कांफ्रेंस के अध्यक्ष और कश्मीर के प्रमुख मौलवी मीरवाइज उमर फारूक को तीन सप्ताह के बाद श्रीनगर की ऐतिहासिक जामिया मस्जिद में शुक्रवार को तकरीर देने की अनुमति दी गयी।
उन्होंने इस मौके पर प्रशासन से कहा कि जबरदस्ती और दबाव की रणनीति ही लोगों को केवल अलग-थलग करती है। उन्होंने जामिया मस्जिद में आने और मीरवाइज के रूप में अपने दायित्वों को पूरा करने से बार-बार रोके जाने पर गहरी निराशा व्यक्त की। उन्होंने कहा कि इन प्रतिबंधों का कोई उद्देश्य नहीं है, सिवाय इसके कि ये उन लोगों की मनमानी और अत्याचार को उजागर करता है जो लोकतंत्र की भावना के बजाय बलपूर्वक शासन करना चाहते हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित