कोंडागांव , दिसंबर 19 -- छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के तहत कार्यरत 522 संविदा कर्मचारियों ने पिछले तीन महीनों से वेतन नहीं मिलने पर गहरा रोष व्यक्त किया है। शुक्रवार को जिले भर के स्वास्थ्य कर्मियों ने जिलाधिकारी से मुलाकात कर उन्हें अपनी समस्याओं से अवगत कराया और शीघ्र भुगतान की गुहार लगाई।
स्वास्थ्य कर्मियों का कहना है कि प्रदेश के अन्य जिलों में एनएचएम कर्मचारियों को हर माह की 8-9 तारीख तक नियमित भुगतान किया जा रहा है, लेकिन कोंडागांव में पिछले तीन महीनों से वेतन लंबित है। इस आर्थिक संकट के कारण कर्मचारियों को घर चलाने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
ग्रामीण स्वास्थ्य अधिकारी (आरएचओ) नीलम वैष्णव ने अपनी व्यथा बताते हुए कहा कि वेतन न मिलने से राशन, सब्जी और बच्चों की स्कूल फीस तक जमा करना मुश्किल हो गया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित