दंतेवाड़ा, 25 अक्टूबर 2025 (वार्ता) किरन्दुल थाना क्षेत्र में रथयात्रा के दिन हुई सोने के सिक्कों और जेवरात की चोरी का मामला पुलिस ने सुलझा लिया है। लगभग तीन महीने बाद पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर 40 ग्राम सोना बरामद किया है।

पुलिस के अनुसार, 26 जून की शाम किरन्दुल में अज्ञात लोगों ने खिड़की की राड को मोड़कर घर में घुसकर सोने के सिक्के और जेवरात चुरा लिए थे। मामले की एफआईआर दर्ज की गई थी।

पुलिस अधीक्षक दंतेवाड़ा गौरव राय के निर्देशन में गठित विशेष टीम को एक मुखबिर से सूचना मिली कि कोई व्यक्ति एनएमडीसी के सिक्के बेचने का प्रयास कर रहा है। इस सूचना के आधार पर पुलिस ने किशन सोना उर्फ क्राइम (21) नामक आरोपी को दंतेवाड़ा के रेलवे कॉलोनी से हिरासत में लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित