पटना , दिसंबर 12 -- विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के अध्यक्ष मुकेश सहनी ने शुक्रवार को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि नीतीश सरकार अपने चुनावी वादे के अनुसार तीन महीने के अंदर "जीविका दीदियों" को रोजगार शुरू करने के लिए दो-दो लाख रुपये नहीं देती है, तो उनकी पार्टी इसके खिलाफ आंदोलन शुरू करेगी।

श्री सहनी ने मीडिया में बयान जारी कर कहा कि नीतीश कुमार सरकार ने चुनाव के दौरान वादा किया था कि अक्टूबर और नवंबर के पहले सप्ताह में जीविका दीदियों को दस-दस हजार रुपये देने के बाद अगले तीन महीने के अंदर उन्हें दो-दो लाख रुपये अतिरिक्त दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी अगले तीन महीने तक इंतज़ार करेगी और यदि समय सीमा के अंदर जीविका दीदियों को दो लाख रुपये की अतिरिक्त राशि नहीं दी गई, तो वीआईपी इसके विरुद्ध आंदोलन शुरू करेगी।

वीआईपी के अध्यक्ष ने कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन(राजग) ने बिहार विधानसभा चुनाव वोटों की चोरी से जीता है और जनादेश का अपहरण किया है। उन्होंने कहा कि राजग ने अनैतिक तरीकों के बल पर सत्ता हथिया लिया, उनके हिस्से में जनसमर्थन समर्थन नहीं था।

श्री सहनी ने कहा कि इस जीत के बावजूद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी नहीं है कि वह कितने दिन तक अपनी कुर्सी पर रहेंगे। उन्होंने दावा किया कि भाजपा राजनीतिक रूप से सक्रिय है और कभी भी श्री कुमार को मुख्यमंत्री पद पर से उतार सकती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित