जयपुर , अक्टूबर 10 -- देश की आपराधिक न्याय प्रणाली में क्रान्तिकारी बदलाव लाने वाली तीन नवीन आपराधिक संहिताओं के लागू होने के एक वर्ष पूर्ण होने के बाद जयपुर प्रदर्शनी एवं सम्मेलन केंद्र (जेईसीसी), सीतापुरा में 13 से 18 अक्टूबर तक भव्य प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है।
जयपुर पुलिस मुख्यालय के आधिकारिक सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि इस महत्वपूर्ण प्रदर्शनी का उद्घाटन 13 अक्टूबर को केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह करेंगे। इस अवसर पर राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और कार्यवाहक मुख्य न्यायाधिपति, राजस्थान उच्च न्यायालय संजीव प्रकाश शर्मा सहित कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहेंगे।
सूत्रों ने बताया कि प्रदर्शनी का मुख्य उद्देश्य आमजन और सभी हितधारकों को इन नए कानूनों भारतीय न्याय संहिता 2023, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023, और भारतीय साक्ष्य अधिनियम 2023 के महत्व और उपयोगिता से अवगत कराना है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित