मस्कट , दिसम्बर 18 -- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तीन देशों की यात्रा संपन्न होने के बाद गुरुवार शाम स्वदेश रवाना हो गये। श्री मोदी यात्रा के तीसरे और अंतिम चरण में ओमान की दो दिन की यात्रा पर बुधवार को यहां पहुंचे थे।
ओमान के सुल्तान ने प्रधानमंत्री मोदी को देश के सर्वोच्च सम्मान 'ऑर्डर ऑफ ओमान' से सम्मानित किया।
प्रधानमंत्री ने भारत और ओमान के उद्योगपतियों के सम्मेलन को भी संबोधित किया।
श्री मोदी ने सुल्तान हैथम बिन तारिक अल सईद के साथ वार्ता करने के अलावा भारतीय समुदाय को भी संबोधित किया।
प्रधानमंत्री ने यात्रा संपन्न होने के बाद रवाना होने से पहले सोशल मीडिया पर सिलसिलेवार पोस्ट में कहा कि सुल्तान के साथ उनकी बातचीत बहुत अच्छी रही। उन्होंने कहा कि दोनों देशों ने जिस व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर किये हैं वह द्विपक्षीय संबंधों में नया अध्याय है।
उन्होंने कहा," ओमान के सुल्तान हैथम बिन तारिक के साथ एक शानदार बातचीत हुई। मैंने उनके विज़न की तारीफ़ की, जो ओमान को नई ऊंचाइयों पर ले जा रहा है। मैंने उनके प्रयासों के लिए उन्हें धन्यवाद दिया, जिनकी वजह से हमारे देशों ने ऐतिहासिक सीईपीए पर साइन किए। यह सच में द्विपक्षीय सहयोग का एक नया और सुनहरा अध्याय है।"श्री मोदी ने कहा कि उन्होंने व्यापार और निवेश संबंधों को बढ़ावा देने के तरीकों पर चर्चा की। दोनों देशों के बीच वित्तीय सेवाओं में भी मिलकर काम करने की बहुत गुंजाइश है। उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच ऊर्जा, महत्वपूर्ण खनिजों , कृषि, उर्वरक और स्वास्थ्य देखभाल जैसे क्षेत्रों में करीबी संबंध बनाने की भरपूर संभावना है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित