कोटा , जनवरी 01 -- राजस्थान में होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान की ओर से दो से चार जनवरी तक आयोजित होने वाले तीन दिवसीय कोटा हाड़ौती ट्रेवल मार्ट के उद्घाटन समारोह का आयोजन शुक्रवार शाम को पांच बजे शौर्य घाट, रिवर फ्रंट पर होगा।

होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान, कोटा संभाग के अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी ने गुरुवार को बताया कि उद्घाटन समारोह में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, राजस्थान की उप मुख्यमंत्री एवं पर्यटन मंत्री दिया कुमारी, शिक्षा मंत्री मदन दिलावर, ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर, कोटा दक्षिण विधायक संदीप शर्मा, लाडपुरा विधायक कल्पना देवी सहित अन्य जनप्रतिनिधि, होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान के पदाधिकारी एवं पर्यटन विभाग के अधिकारी उपस्थित रहेंगे। इस अवसर पर कोटा हाड़ौती ट्रेवल मार्ट के आगाज की घोषणा करके विधिवत उद्घाटन होगा। इस अवसर पर सांस्कृतिक प्रस्तुतियां एवं आतिशबाजी भी की जाएगी।

उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में विभिन्न जिलों एवं हाड़ौती से करीब 150 से अधिक कलाकारों द्वारा प्रस्तुतियां दी जाएंगी। कार्यक्रम के दूसरे दिन शनिवार को आर्ट हिल, सिटी पार्क में हाड़ौती को किस तरह से पर्यटन यात्रा कार्यक्रमों में शामिल किया जाये इसके लिए ट्रेवल मार्ट में आए देश भर के पर्यटन संचालकों के साथ बैठक की जाएगी। इस दौरान पर्यटन संचालकों को यहां के पर्यटन स्थलों का भ्रमण भी करवाया जाएगा। रविवार को भी पर्यटन संचालकों के साथ बैठकें और पर्यटन स्थलों के भ्रमण के बाद शाम पांच बजे सिटी पार्क स्थित आर्ट हिल के एमपी थियेटर में समापन एवं पुरस्कार समारोह का आयोजन किया जाएगा। समापन समारोह में केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत शामिल होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित