गयाजी, जनवरी 22 -- भगवान बुद्ध की पावन ज्ञान भूमि बोधगया में तीन दिवसीय बौद्ध महोत्सव 2026 का गुरुवार को भव्य शुभारंभ हुआ ।

इस कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ,पर्यटन मंत्री अरुण शंकर प्रसाद के साथ विधायक मनोरमा देवी, जिला परिषद की अध्यक्ष नैना कुमारी, बोधगया नगर परिषद की अध्यक्ष ललिता कुमारी सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। कार्यक्रम का शुभारंभ आगत अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर किया गया और उसके बाद बौद्ध धर्मगुरुओं ने बौद्ध परंपरा के अनुसार सूतपाठ किया ।

इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि वर्तमान समय में जनसामान्य को भगवान बुद्ध के उपदेशों से सीख लेनी चाहिए । उन्होंने कहा कि इस समय दुनिया की हालत ऐसी है कि कभी भी विश्व युद्ध की स्थिति बन सकती है, ऐसे में भगवान बुद्ध के संदेशों को अपना कर ही विश्व शांति लाई जा सकती है। उन्होंने प्रकृति के साथ पारिवारिक संबंध बनाये रखने की. जरूरत पर बल दिया और कहा कि जिस तरह से वातावरण प्रदूषित हो रहा है, सांस लेने में लोगों को दिक्कत हो रही है, यदि मनुष्य प्रकृति के साथ अपनापन नहीं रखेगा, तो पूरा विश्व खतरे में पड़ जाएगा । उन्होंने कहा कि भगवान बुद्ध के संदेशों को अपनाकर ही पृथ्वी की रक्षा की जा सकती है और पूरे विश्व में शांति का माहौल बनेगा ।

श्री मांझी ने कहा कि देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी ने इस बौद्ध महोत्सव की शुरुआत की गई थी और आज यह अंतरराष्ट्रीय स्वरूप ले चुका है । देश-विदेश से हजारों की संख्या में श्रद्धालु इस कार्यक्रम में शामिल हो रहे हैं, यह बिहार के लिए गौरव की बात है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित