उदयपुर , जनवरी 09 -- राजस्थान में उदयपुर में आयोजित तीन दिवसीय उदयपुर कहानी वाचन महोत्सव शुक्रवार को श्प्थुरू हुआ।

मां माय एंकर फाउण्डेशन की संस्थापक सुष्मिता सिंघा ने बताया कि मयूर कलबाग की अघोरी कहानी ने आमजन के मन में अघोरियों के प्रति रच बस गई धारणा को मिटाने पर विवश किया। प्रथम दिन बच्चों के लिये कहानियों से शुरूआत हुई जिसकी मुख्य अतिथि निवृत्ति कुमार मेवाड़ थी।मयूर कलबाग की रहस्यमय कहानी अघोरी, अफ्रीकी लोकगीत आकाश के नीचे, बाॅलीवुड कलाकार दिव्य निधि शर्मा की समकालीन कहानी जीवन, राजित कपूर कचरे की हिफाजत और मजनू नामक व्यंग्यात्मक नाटक, संजुक्ता सिन्हा नृत्य कंपनी शास्त्रीय फ्यूजन नृत्य बदलती रेत की प्रस्तुति दी।

उन्होंने बताया कि टीवी एवं बाॅलीवुड कलाकार रजत कपूर ने कचरे की कहानियां कहने से आमजन की सोच एवं उनके विचारों में बदलाव आता है। हिफाजत और मजनू नामक व्यंग्यात्मक नाटक की प्रस्तुति दी।

सुष्मिता ने कहा कि कहानी कहना एवं सुनना सदियों से चला आ रहा है। विश्व में सबसे ज्यादा कहानियां भारत में कहीं जाती है। इस डिजिटल दौर में कहानियों के ऐसे महोत्सव बहुत आवश्यक हो गये है। कहानी जिदंगी बदल सकती है। देश में एनएसडी जैसी 100 संस्थाओं की आवश्यकता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित