श्रीगंगानगर , दिसम्बर 17 -- राजस्थान में श्रीगंगानगर की नई अनाज मंडी में स्थित द गंगानगर ट्रेडर्स एसोसिएशन भवन में बुधवार को विशेष सम्मान समारोह में राजस्थान ईंट निर्माता संघ के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष रतन गणेशगढ़िया को ईंट भट्ठा मालिकों और संचालकों के हितों की रक्षा और उनकी समस्याओं के समाधान के लिए किए गए उल्लेखनीय प्रयासों के लिए सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर श्रीगंगानगर जिले के अलावा हनुमानगढ़ और बीकानेर जिलों से भी बड़ी संख्या में ईंट भट्ठा संचालक और मालिक उपस्थित थे, जिन्होंने गणेशगढ़िया के योगदान की मुक्तकंठ से सराहना की। कार्यक्रम की शुरुआत में रतन गणेशगढ़िया के प्रयासों पर विस्तार से चर्चा की गई।
उनके अथक प्रयासों से केंद्र सरकार ने परंपरागत ईंट भट्ठों को जिग-जैग तकनीक में परिवर्तित करने की समयावधि को डेढ़ वर्ष तक बढ़ा दिया था। इससे ईंट भट्ठा उद्योग को काफी राहत मिली और संचालकों को नई तकनीक अपनाने के लिए पर्याप्त समय उपलब्ध हुआ। इसी प्रकार प्रदूषण नियंत्रण के दृष्टिकोण से गणेशगढ़िया द्वारा किए गए निरंतर प्रयासों के फलस्वरूप राजस्थान सरकार ने प्रत्येक वर्ष ईंट भट्ठे चलाने की अवधि को छह महीने तक निश्चित कर दिया है। इसके अलावा गणेशगढ़िया समय-समय पर ईंट भट्ठा मालिकों और संचालकों की विभिन्न समस्याओं के समाधान के लिए तत्पर रहते हैं।
समारोह में उपस्थित पदाधिकारियों और वक्ताओं ने गणेशगढ़िया की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्होंने ईंट भट्ठा उद्योग की सेवा में हमेशा अग्रणी भूमिका निभाई है और समस्याओं के निदान के लिए सदैव तैयार रहते हैं। इससे पहले तीनों जिलों के भट्ठा मालिकों ने मिलकर रतन गणेशगढ़िया को पुष्प माला, साफा, शाल और स्मृति चिन्ह भेंट करके उनका सम्मान किया।
इस मौके पर सर्वसम्मति से प्रभुदयाल मिड्ढ़ा को श्रीगंगानगर जिला ईंट भट्ठा संघ का नया अध्यक्ष चुना गया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित