पटना , दिसंबर 06 -- बिहार में सहायक शिक्षा विकास पदाधिकारी प्रतियोगिता परीक्षा तीन चरणों में आयोजित होगी।
बिहार लोक सेवा आयोग ने अभ्यर्थियों की संख्या अपेक्षा से अधिक होने के कारण सहायक शिक्षा विकास पदाधिकारी प्रतियोगिता परीक्षा तीन चरणों में आयजित करने का फैसला किया है।
आयोग की ओर से जारी कार्यक्रम के अनुसार, पहले चरण की परीक्षा 10 और 11 दिसंबर, दूसरे चरण की परीक्षा 12 और 13 जनवरी और तीसरे चरण की परीक्षा 15 और 16 जनवरी को आयोजित की जायेगी।
आयोग ने स्पष्ट किया है कि बढ़ी हुई संख्या के चलते सभी अभ्यर्थियों को सुचारु रूप से परीक्षा अवसर सुनिश्चित करने के लिये यह व्यवस्था की गई है।
जिन अभ्यर्थियों ने अब तक ऑनलाइन आवेदन नहीं किया है या किसी कारणवश आवेदन प्रक्रिया पूरी नहीं कर पाये हैं, उनके लिये आयोग ने पांच से 12 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन करने का अवसर पुनः प्रदान किया है। आयोग ने इच्छुक अभ्यर्थियों से अपील की है कि वे निर्धारित समय- सीमा में आवेदन कर लें।
आयोग ने स्पष्ट किया है कि शैक्षणिक योग्यता और अन्य आवश्यक प्रमाण-पत्रों की वैधता पूर्व प्रकाशित विज्ञापन के अनुसार 26 सितंबर तक ही मान्य होगी। इस तिथि के बाद प्राप्त योग्यता या प्रमाण-पत्र आवेदन के लिये स्वीकार्य नहीं होंगे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित