मुरैना , जनवरी 09 -- मध्यप्रदेश के मुरैना जिले के अंबाह अनुभाग मुख्यालय पर माल एवं सेवा कर (जीएसटी) के अधिकारियों की टीम ने तीन थोक किराना व्यवसायियों के प्रतिष्ठानों पर छापा मार कार्रवाई की।

कल दोपहर से शुरु हुई ये कार्रवाई देर रात तक जारी रही। टीम में शामिल अधिकारियों ने दस्तावेज खंगाल कर जांच की।

जानकारी के अनुसार विभाग ने मुकेश ट्रेडिंग कंपनी, सुरेश ट्रेडर्स और सन्मति देव इंटरप्राइजेज के यहां ये कार्रवाई की। व्यापारियों के प्रतिष्ठानों की बिक्री पर भी रोक लगा दी गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित