सागर , नवंबर 18 -- मध्यप्रदेश के सागर जिले मे मतदाता सूची गहन पुनरीक्षण प्रक्रिया (एसआईआर) में विलंब और प्रगति शून्य होने पर 3 एसडीएम व 15 तहसीलदारों को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं, वहीं 3 बीएलओ को निलंबित किया गया है।
एसआईआर सर्वे में अपेक्षित प्रगति नहीं मिलने पर अनुविभागीय अधिकारी खुरई मनोज चौरसिया, संयुक्त कलेक्टर एवं निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी श्रीमती आरती यादव एवं अनुविभागीय अधिकारी सुरखी रोहित वर्मा एवं तहसीलदार - अंबर पंथी, राकेश कुमार अहिरवार, कमलेश कुमार सतनामी, निर्मल सिंह राठौर, हरीश लालवानी, प्रीति रानी चौरसिया, प्रेम नारायण सिंह, राजेश कुमार पांडे, महेश दुबे, संदीप तिवारी, देवी प्रसाद चक्रबर्ती, मोहित जैन और ज्ञान चंद्र राय को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं।
वहीं विधानसभा क्षेत्र सुरखी में मैपिंग एवं एसआईआर सर्वे कार्य के दौरान गंभीर लापरवाही पाए जाने पर बूथ लेवल अधिकारियों को निलंबित किया गया जिनमें देवेन्द्र चौरसिया, प्राथमिक शिक्षक मतदान केन्द्र क्रमांक 155, जैसीनगर, अरुण अहिरवार, शिक्षक मतदान केन्द्र क्रमांक 257, करैया एवं कामता प्रसाद पटेल सचिव ग्राम कटंगी मतदान केंद्र क्रमांक 193 बीएलओ 37 सुरखी विधानसभा क्षेत्र को निर्वाचन अधिकारी द्वारा पहले नोटिस जारी किए जाने के बावजूद भी सर्वे डिजिटाइजेशन की प्रगति शून्य पाई गई। कार्य में सुधार न होने पर कल यह कार्रवाई की गई।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित