श्रीगंगानगर, सितम्बर 29 -- राजस्थान में श्रीगंगानगर जिले के पुरानी आबादी थाना क्षेत्र में एक अधेड़ व्यक्ति ने एक वाहन शोरूम के तीन कर्मचारियों पर तंग करने का आरोप लगाते हुए अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जिनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस सोमवार को बताया कि नरोत्तम छींपा (53) ने मृत्युपूर्व लिखे पत्र में सूरतगढ़ मार्ग पर स्थित एक शोरूम में कार्यरत तीन कर्मचारियों विनय तलवार, मेजर सिंह और बलदेव गक्खड़ को उसे आत्महत्या करने के लिए मजबूर करने का आराेप लगाया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित