हैदराबाद , जनवरी 08 -- हैदराबाद क्रिकेट टीम के कोच डीबी रवि तेजा ने सर्जरी को लेकर तिलक वर्मा के आगामी टी-20 विश्व कप से बाहर होने की अटकलों को खारिज करते हुए कहा कि वह ठीक हैं और जल्द ही अंतरराष्ट्रीय मैचों के लिए तैयार हो जाएंगे। तिलक का अगला अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 घरेलू सीरीज है, जो आज से ठीक दो हफ्ते बाद 21 जनवरी को नागपुर में शुरू होगी। मीडिया और सोशल मीडिया के कुछ हिस्सों में यह अटकलें लगाई जा रही हैं कि सात फरवरी से शुरू होने वाले टी-20 विश्व कप के लिए तिलक वर्मा की उपलब्धता संदिग्ध हो सकती है।

हैदराबाद के कोच ने कहा कि बाएं हाथ का बल्लेबाज तिलक वर्मा आगामी पांच मैचों की सीरीज के लिए तैयार हो जाएगा,हैदराबाद के कोच ने गुरुवार को क्रिकबज को बताया, "बुधवार को राजकोट में उसकी एक बहुत छोटी सी सर्जरी हुई थी। इसमें कुछ भी गंभीर या चिंताजनक नहीं है। वह तीन से चार दिनों में ठीक हो जाएगा।"हैदराबाद के बंगाल के खिलाफ मैच के दौरान चोट लगने के बाद बुधवार को राजकोट में तिलक की टेस्टिकुलर टॉर्शन की सर्जरी हुई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित